Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    Jharkhand: ईडी ने इस मामले में साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को भेजा समन, 22 नवंबर को करेगी पूछताछ


    साहिबगंज। शुक्रवार को ED ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन जारी किया है। उन्हें 22 नवंबर को रांची ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। इन पर गंभीर आरोप है। इस मामले में ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे।

    इधर, ईडी द्वारा भेजे गए समन मामले में जब साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी भी एजेंसी के द्वारा कोई पत्र या समन प्राप्त नहीं हुआ है। उनके कार्यालय में अभी तक कोई पत्र नहीं पहुंचा है। पत्र मिलने के बाद ही सही बातों का खुलासा होगा कि आखिर किस मामले को लेकर पत्र आया है।
    झारखंड के साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की ओर से समन भेजा गया है। इसके जरिए उन्हें 22 नवंबर को रांची के रीजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। इन पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसके आलोक में ईडी इनसे पूछताछ करेगी।
    बताते चलें कि, ईडी की टीम घोटालों और गंभीर आरोपों के आलोक में लगातार समन जारी कर रही है और पूछताछ के लिए बुला रही है। इससे पहले ईडी की टीम ने झारखंड की होटवार जेल में छापेमारी की थी और कई अहम सबूत हाथ लगे थे।
    ईडी अफसर के खिलाफ जेल से साजिश रचने की भनक लगते ही ईडी ने होटवार जेल में रेड मारी थी। इसमें पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश द्वारा जेल से साजिश रचने का खुलासा हुआ था। इसके बाद ईडी ने जेल अधीक्षक, जेलर व हेड क्लर्क को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।
    ईडी द्वारा भेजे गए समन मामले में जब साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी भी एजेंसी के द्वारा कोई पत्र या समन प्राप्त नहीं हुआ है। उनके कार्यालय में अभी तक कोई पत्र नहीं पहुंचा है। पत्र मिलने के बाद ही सही बातों का खुलासा होगा कि आखिर किस मामले को लेकर पत्र आया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss