नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पाठ्यक्रम को सीबीएसई और अन्य स्कूल बोर्डों के फैसलों के मद्देनजर छोटा कर दिया गया है। एजेंसी ने आॅनलाइन पंजीकरण तिथियों सहित जेईई-मेन 2024 जनवरी परीक्षा के लिए कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी की। ऐसा भी पहली बार हुआ है कि एनटीए ने परिणामों की तारीख (12 फरवरी, 2024) पहले से घोषित कर दी है।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई सहित कई शिक्षा बोर्डों ने कोविड-19 महामारी के कारण हुए शैक्षणिक व्यवधान से निपटने के लिए अपने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाया है। 44 शिक्षा बोर्डों ने पाठ्यक्रम पर परामर्श के लिए प्रतिक्रिया दी और अपनी स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इसी की तर्ज पर जेईई-मेन के पाठ्यक्रम को छोटा कर दिया गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन-2024 परीक्षा की आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इस वर्ष दो सेशन में होगी। जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी व 1 से 15 अप्रैल तक करवाई जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक है। सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से 2 मार्च के मध्य होगी। एनटीए के जारी नोटिफिकेशन में जेईई मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।डिटेल और अपडेट जानने के लिए jeemain.nta.ac.in पर जा सकते हैं.
कैमिस्ट्री के सिलेबस में सर्वाधिक कमी, 28 से घटकर 20 यूनिट किए
एनटीए ने जेईई मेन 2024 का सिलेबस भी जारी कर दिया है। सिलेबस में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 को ध्यान में रखते हुए परिवर्तन किया है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स तीनों ही विषयों के सिलेबस में कमी की गई है। सिलेबस में सर्वाधिक कमी कैमिस्ट्री विषय में की गई। कैमिस्ट्री में 28 की जगह अब 20 यूनिट रखी गई है।
कैमिस्ट्री: एनवायरमेंटल कैमिस्ट्री, कैमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ जैसे कई अनावश्यक चैप्टर्स हटाए गए।
फिजिक्स: कम्युनिकेशन सिस्टम को हटा दिया। प्रेक्टिकल बेस्ड क्वेश्चंस के लिए 22 टॉपिक्स की जगह अब घटाकर 18 कर दिए गए हैं।
मैथमेटिक्स: मैथमेटिकल इंडक्शन तथा रीजनिंग सिलेबस से दो यूनिट हटाए गए। मैथमेटिक्स में 16 की जगह 14 यूनिट रह गए।
सवालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं : इस बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि सिलेबस में कटौती जरूर हुई है लेकिन हर विषय में जितने सवाल करने थे अभी भी उतने ही करने हैं. सवालों की संख्या में बदलाव नहीं हुआ है. यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों में 25-25 सवाल करने हैं, जैसा निर्देश दिया हो, उस हिसाब से. पेपर वन और पेपर 2ए और 2बी के पार्ट वन के हर सेक्शन के हर सब्जेक्ट में च्वॉइसेस दी गई हैं।