asd
Thursday, October 10, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    इजराइल ने हमास के हजारों आतंकियों को घेरा, बंकरों और सुरंगों से आधुनिक हथियारों का जखीरा किया बरामद

    तेल अवीव/यरुशलम। गाजा में छिड़े युद्ध के 30वें दिन रविवार को टैंक, रॉकेट और मिसाइल गरज रहे हैं। इजराइल ने गाजा में चप्पे-चप्पे पर जाल बिछाकर फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के हजारों आतंकवादियों को घेर लिया है। थल से नभ तक प्रहार कर इनको ढेर किया जा रहा है। हमास के बंकरों और सुरंगों से घातक हथियारों का जखीरा बरामद हो रहा है।

    हमास ने सीमा के पास दक्षिणी गाजा में एंटी टैंक मिसाइल से इजराइल की थल सेना को निशाना बनाया। इजराइल के सुरक्षा बलों ने इस हमले को विफल कर दिया। सारी रात जेनिन, नब्लस और तुल्कर्म के साथ वेस्टबैंक के अन्य स्थानों इजराइली सेना के हमले जारी रहे। समूचे वेस्ट बैंक में इजराइल की सेना और हमास के आतंकवादियों के बीच झड़प हुई है।

    इस बीच हमास के समर्थन में कूदे हूथी विद्रोहियों ने इजराइल पर मिसाइल दागी। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि सुबह कुछ देर के लिए उत्तर से दक्षिण गाजा तक निकासी मार्ग खुला रहेगा। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इजराइली लड़ाकू विमानों ने एक इमारत की छत और निकटवर्ती सुरंग शाफ्ट पर स्थित हमास के आतंकवादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया। इस सुरंग से भारी संख्या में घातक हथियारों का जखीरा मिला है।

    संयुक्त राष्ट्र के आश्रय गृह और अस्पताल पर हमले में कई लोगों की मौत

    गाजा पट्टी के मुख्य युद्ध क्षेत्र स्थित संयुक्त राष्ट्र के आश्रय गृह और अस्पताल पर शनिवार को इजरायली सेना के हवाई हमले में कई लोग मारे गए है। हमास शासित गाजा पट्टी में इजराइल द्वारा हमले और आम नागरिकों की मौतों की बढ़ती संख्या से अंतरराष्ट्रीय नाराजगी बढ़ती जा रही है। वहीं अरब नेताओं ने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पर गाजा में तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करने के लिए दबाव डाला है। इसके कुछ ही घंटों बाद फिलिस्तीनियों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपने जॉर्डन और मिस्र के समकक्षों से कहा कि युद्धविराम केवल हमास को फिर से संगठित होने और इजरायल पर अधिक हमले करने की अनुमति देगा। इजरायल की सेना ने युद्ध क्षेत्र में फंसे नागरिकों के सुरक्षित दक्षिणी इलाके में जाने के लिए तीन घंटे सुरक्षित रास्ता देने की पेशकश की।

    वहीं, नेतन्याहू ने जोर देकर कहा है कि जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं हो सकता।

    मिस्र के अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि उनके देश और कतर ने रोजाना छह से 12 घंटे तक मानवीय आधार पर युद्ध रोकने का प्रस्ताव किया ताकि राहत पहुंचाई जा सके एवं घायलों को निकाला जा सके। वे इजराइल से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के एवज में महिलाओं और बुजुर्ग कैदियों को रिहा करने को कह रहे हैं लेकिन तेल अवीव इससे सहमत होता नहीं दिख रहा।

    इजरायली सेना ने उत्तर गाजा के 11 लाख लोगों से बार-बार दक्षिण जाने को कह रहा है, क्योंकि उसने उत्तरी इलाके में बमबारी तेज कर दी है और शहर की घेराबंदी सख्त कर दी है।

    फिलिस्तीनी शणर्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक शनिवार को उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल सह आश्रय गृह पर दो गोले गिरे जिसमें कई लोग मारे गए। हमले के दौरान लोग तंबुओं में मौजूद थे और महिलाएं खाना बना रही थीं।
    एजेंसी की प्रवक्ता जुलियट तौमा ने बताया कि शुरूआती खबरों के मुताबिक 20 लोग मारे गए हैं लेकिन एजेंसी ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss