Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    विवादों में घिरी भारतीय मूल के सुएला ब्रिटेन के गृह मंत्री पद से बर्खास्त, ऋषि सुनक ने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल

    लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया।सुनक ने देश की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटा दिया है। ऋषि सुनक पर ब्रेवरमैन को हटाने का दबाव था। दरअसल सुएला ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस पर हमला किया था। ब्रेवरमैन ने पुलिस पर फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक नरमी बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने गाजा में सीजफायर की मांग कर रहे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नफरती मार्च बताया था।

    शनिवार को लंदन में फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों के जवाब में किए गए प्रदर्शन के दौरान मध्य लंदन में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इस घटना को लेकर लंदन महानगर पुलिस ने 126 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सख्त बयान दे रही हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वह आने वाले चुनावों में खुद को एक दक्षिणपंथी नेता दिखाना चाहती है, ताकि पार्टी में वह ऋषि सुनक को टक्कर दे सकें। पहले भी वह कई सख्त बयान देती रही हैं।

    पहले भी देती रही हैं विवादित बयान
    भारतीय मूल के सुएला ब्रेवरमैन समलैंगिंक और होमलेस (जिनके घर नहीं) लोगों को लेकर भी विवादित बयान देती रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि होमलेस होना आज के समय लाइफस्टाइल का विकल्प बन चुका है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन में शरण चाहने वाले लोग समलैंगिक होने का नाटक कर रहे हैं। हालांकि वह पाकिस्तानियों पर भी हमले से दूर नहीं रही हैं। कुछ दिनों पहले महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों में उन्होंने ब्रिटिश पाकिस्तानियों की संलिप्तता बताई थी।

    भारतीयों को लेकर भी दिया था बयान
    ऋषि सुनक से पहले लिज ट्रस कुछ दिनों के लिए प्रधानमंत्री थीं। उनके कार्यकाल में भी सुएला गृह मंत्री थीं। तब वह भारतीयों को लेकर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में आ गई थीं। तब लीसेस्टर में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान बवाल हुआ था। तब उन्होंने कहा था कि इसके लिए यूके में होने वाला अनियमित माइग्रेशन जिम्मेदार है। इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि माइग्रेशन एक बड़ी समस्या है और भारतीय सबसे ज्यादा है जो ओवरस्टे करते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss