मुंबई। विश्व कप के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए भारत ने विश्वकप में लगातार सातवां मैच जाती। इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों के बाद तेज गेंदबाजों ने जलवा बिखेरते हुए टीम को जीत दिलाई।
भारत की ओर से मिले 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की पारी की निश्चिंतता कभी नहीं दिखी। पारी की पहली गेंद में ही श्रीलंका ने पथुम निसांका का विकेट गंवा दिया। बुमराह ने निसांका को पगबाधा आउट किया। इसके बाद सिराज ने अगले ओवर में दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा को भी चलता किया। फिर कप्तान मेंडिस भी एक रन बनाकर सिराज का शिकार बने। तीन रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मैथ्यूज और असलांका ने श्रीलंका की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की।
हालांक उनकी यह कोशिश भी ज्यादा देर नहीं चल सकी। गेंदबाजी में पहले परिवर्तन के तौर पर आए मोहम्मद शमी ने ऐसा तूफान मचाया कि श्रीलंका की पूरी पारी चरमरा गई। शमी ने अगले पांच विकेट अपने नाम किए और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। आखिर में जडेजा ने मदुशंका को आउट कर श्रीलंका की पारी 55 रन पर रोक दी। भारत के लिए मो. शमी ने पांच विकेट झटके, जबकि सिराज को तीन, बुमराह और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 189 रन की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयश अय्यर ने भी 82 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि केएल राहुल ने 21 और रविंद्र जडेजा ने 35 रन का योगदान किया। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशनाका ने पांच विकेट झटके। जबकि दुष्मंथा चमीरा के एक सफलता मिली।