Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, टीआरएफ का एक आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली। शोपियां जिले में गुुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

    अधिकारी के मुताबिक, अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हो गई और इसमें अभी तक एक आतंकी ढेर हो गया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी टीआरएफ से जुड़ा था।

    पुलिस के अनुसार, आतंकी संगठन टीआरएफ से संबंधित एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। उसके पास से गोला-बारूद सहित अन्य आतंकवादी सामग्री बरामद की गई हैं। तलाश अभियान जारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss