नई दिल्ली। केजरीवाल के ईडी की पेशी पहले के उनके एक और मंत्री पर कसा शिकंजा। दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी कर रही छापेमारी । ईडी की टीम आज सुबह से ही तलाशी कर रही है। उनसे जुड़े कुल 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है। ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री के 8-9 ठिकानों पर छापेमीर की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंत्री पर कस्टम से जुड़ा कुछ मामला है, जहां हवाला के जरिए पैसा विजेश भेजने का आरोप है।
मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद पर पीएमएलए के तहत ईडी कार्रवाई कर रही है. मामला 7 करोड़ से अधिक की सीमा शुल्क चोरी और अंतर्राष्ट्रीय हवाला लेनदेन के लिए आयात में झूठी घोषणाओं का आरोप लगाया गया था. माननीय न्यायालय ने शिकायत का संज्ञान लिया । दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर करीब 12 परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। शराब घोटाला को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी के नेता, विधायकों और मंत्रियों पर ईडी छापेमारी कर रही है। शराब घोटाला केस में ही मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सीएम 11 बजे तक ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं। घोटाला केस में इससे पहले पार्टी के संजय सिंह, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल हो चुकी है। हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।