asd
Thursday, October 10, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    सत्ता के लिए आलू से सोना निकालेगी कांग्रेस , मोदी ने राहुल पर किया तंज


    बड़वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्र्रेस सत्ता के लिए सोने के महल का देने का वादा कर सकती है। मध्यप्रदेश के बड़वानी में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा मैं सबसे पहले एमपी बीजेपी को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह राज्य को आत्मनिर्भर बनाने वाला है। ये संकल्प पत्र आप लोगों को नई जिंदगी देने वाला है। पीएम ने कहा कि ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है कि बीजेपी जो कहती है वह पूरा करती है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलान किया आदर्श बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके (मुंडा के) पैतृक गांव जाएंगे और समुदाय के लिए एक कल्याणकारी योजना शुरू करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर 60 वर्षों से आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

    मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है। जो अपनी खाली तिजोरी भरने के लिए एमपी पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले इसलिए गाली देते हैं कि मैं चोरी का पैसा पकड़ता हूं। मुझे ऐसा करने की प्रेरणा आपके प्रेम के कारण मिलती है। दूसरी तरफ बीजेपी है जिसका संकल्प है राष्ट्र मिशन। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता देखिए, पांच राज्य में चुनाव हैं। मुझे हर जगह जाना है पर मैं दिवाली के दिन सीमा पर जवानों के साथ था।

    मोदी ने कहा कि आपके एक वोट के कारण आज दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है। आपका एक वोट मध्यप्रदेश को मजबूत बना सकता है। आप बीजेपी को मजबूत करिए मैं मध्यप्रदेश को मजबूत करूंगा। पीएम ने कहा एमपी में एक नया नारा निकला है। कांग्रेस आई तबाही लाई। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए सोने का महल देने की भी घोषणा कर सकती है। राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कंसते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस, आलू से सोना निकालेगी।

    पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आपसे अपील है कि केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश के बीच में कांग्रेस को मत आने देना। पीएम ने कहा कि अगर मैं दिल्ली से आपकी सेवा भी करना चाहूंगा तो कांग्रेस बीच के रास्ते रोक देंगी। इसलिए कांग्रेस को सत्ता में आने मत देना। पीएम ने कहा कि एमपी की बहनों को देखकर कांग्रेस की नींद उड़ गई है।

    कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसी बूथ में दिखे या फिर नहीं दिखे हमें हर घर में जाना है। बीजेपी को हर बूथ में जीतना है। पीएम ने कहा कि मेरा एक काम करना ये चुनाव का काम नहीं है। घर-घर जाकर कहना कि मोदी जी बड़वानी आए थे और आपको प्रणाम भेजा है। ऐसा करने से मेरे काम करने की ताकत बढ़ जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss