Sunday, January 19, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    18 ठगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज, महादेव ऐप मामले में नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन


    गौतमबुद्धनगर। देश के चर्चित महादेव सट्टेबाजी ऐप के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत 18 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

    नोएडा पुलिस ने सात फरवरी को सेक्टर-108 में मौजूद कोठी से तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित, आकाश, तिवारी, नीरज, आकाश जोशी और दीपक को गिरफ्तार किया था। अभी कई अन्य भी पुलिस के निशाने पर हैं। नोएडा पुलिस जल्द ही इनके खिलाफ बड़ी करवाई कर सकती है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पांच करोड़ 90 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। हर महीने 250 से 300 करोड़ की सट्टेबाजी के सुराग मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आग्रह पर केंद्र सरकार ने महादेव सट्टेबाजी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। दो नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली थी कि विधानसभा चुनावों को लेकर महादेव ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी लेकर जा रहे हैं। ईडी ने होटल ट्राइटन और भिलाई में एक अन्य स्थान पर सर्च आॅपरेशन चलाया। एक कैश कूरियर असीम दास को पकड़ लिया। असीम दास पर आरोप है कि वह छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी आपूर्ति में संलिप्त है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss