Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    एयर स्ट्राइक में हमास के 150 आतंकी ढेर, इजराइल सेना ने उत्तरी गाजा पर किया कब्जा


    तेल अवीव। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी पर छिड़े युद्ध के 36वें दिन आज उसने उत्तरी गाजा में फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के सभी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया। इस दौरान एयर स्ट्राइक कर गढ़ों में बनाई गई मजबूत सुरंगों को ध्वस्त कर उनमें छुपे हमास के 150 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

    आईडीएफ बताया कि 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों के सभी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। गाजा में रातभर लड़ाई जारी रही। आज सुबह गाजा सीमा पर इजराइल के किबुत्ज में खतरे के सायरन बजे हैं। उधर, अमेरिका के न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन समर्थकों ने इजराइल का झंडा जलाया है। गाजा के वर्तमान हालात से चिंतित अरब देशों ने सऊदी अरब के परामर्श के बाद आज संयुक्त अरब इस्लामी शिखर सम्मेलन आहूत किया है।

    एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल की सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा को चारों तरफ से घेर लिया है। यहां हमास के कुछ आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका है। वह मरीजों को ढाल बनाकर गोलीबारी कर रहे हैं। इस अस्पताल के आसपास हमास और इजराइल की सेना के बीच रातभर गोलीबारी हुई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर दखल देने की मांग की है।

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक साक्षात्कार में इजराइल से गाजा में बमबारी रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इसका मतलब यह नहीं कि फ्रांस किसी का पक्ष ले रहा है। फ्रांस शुरू से आतंकवाद विरोधी है। वह हमास की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। इजरायल के खुद की रक्षा करने का अधिकार है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss