रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के 21 पदाधिकारियों को एक जगह से दूसरे जगह पर पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज भाषा विभाग ने मंगलवार रात अधिसूचना जारी कर दी है।
कोडरमा के सतगांवा बीडीओ वैद्यनाथ उरांव को एसडीओ गोड्डा के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि पदस्थापन के लिए प्रतिक्षारत शीलवंत कुमार भट्ट को रामगढ़ एसडीओ बनाया गया है। इसीप्रकार गिरिजा शंकर महतो को चांडिल एसडीओ, रुद्र प्रताप को गढ़वा का अनुमंडल पदाधिकारी, बनाया गया है।
वहीं हीरा कुमार को पलामू के छतरपुर का एसडीओ, रतन कुमार सिंह को गढ़वा नगर ऊंटारी का एसडीओ, पूर्णिमा कुमारी गुमला चैनपुर का एसडीओ, राजीव नीरज को गुमला का एसडीओ, पारुल सिंह को सरायकेला का एसडीओ, मुकेश मछुवा को पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर का एसडीओ बनाया गया है।
जबकि जयवंती देवगम को गुमला के बसिया का एसडीओ, महेंद्र छोटन उरांव को सिमडेगा सदर का एसडीओ, मोहम्मद परवेज को लातेहार का एसडीओ, विपिन कुमार दुबे को लातेहार के महुआडांड का एसडीओ , संतोष गुप्ता को गिरिडीह के सरिया का एसडीओ, सुरेंद्र उरांव को चतरा का एसडीओ, अनुराग कुमार तिवारी को पलामू के मेदिनी नगर सदर का एसडीओ, विजय कुमार को गढ़वा का एसडीओ , और राजीव कुमार को गोड्डा जिले के महागामा का एसडीओ बनाया गया है।