कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में ईडी ने टीएमसी नेता गुरुवार देर रात मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया। मल्लिक की गिरफ्तारी जांच एजेंसी द्वारा कोलकाता के बाहरी इलाके साल्ट लेक में उनके आवास पर तलाशी लेने के एक दिन बाद हुई है।
एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कि पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि ईडी ने राशन वितरण में हुए कथित तौर पर भ्रष्टाचार मामले में उनके आवास सहित आठ जगहों पर तलाशी ले रही थी। मल्लिक वर्तमान में राज्य के वन मंत्री हैं। हालांकि, इससे पहले वह खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।
ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि केंद्रीय बलों की एक टीम के साथ कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में मल्लिक के दो फ्लैटों पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि मल्लिक के पूर्व निजी सहायक के आवास समेत कुल आठ जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
मालूम हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने राशन वितरण घोटाला मामले में पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसका कथित तौर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ मल्लिक से भी करीबी संबंध है।