रांची। झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में त्योहारों को लेकर जिलों के एसएसपी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर डीजीपी ने जिलों में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए की गई तैयारियों, शांति समिति सांप्रदायिक सद्भाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान और कार्रवाई, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, शराब, भूमि विवाद से संबंधित मामले त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता एवं सुगम यातायात के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा प्रत्येक जिले में नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करने और प्रत्येक घटित घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों और डीजीपी आॅफिस देने का निर्देश दिया।
डीजीपी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण या आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अथवा अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने, साथ ही त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया। सभी धार्मिक स्थलों की लगातार निगरानी रखने और हुड़दंगियों से निपटने के लिए कारगर कदम उठाते हुए विधि-व्यवस्था हर हाल में चुस्त और दुरुस्त बनाये रखने पर जोर दिया।
मूर्ति विसर्जन जुलूस के मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों और विवादस्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति किये जाने का भी निर्देश दिया।
डीजीपी ने सभी जिले के एसएसपी-एसपी को जिला के संवेदनशील जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखते हुए सघन गश्ती और चेकिंग करने का निर्देश दिया है। पूजा स्थलों तक जाने वाले रास्तों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़-भाड़ वाले पंडालों के निकट रौशनीयुक्त और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा छिनतई जैसे अपराधों से भी बचा जा सके।