रांची। जवाहर लाल नेहरू हॉकी सोसाइटी नई दिल्ली की ओर से आयोजित 29वीं नेहरू गर्ल्स नेशनल हॉकी प्रतियोगिता-2023 के फाइनल में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान पक्का कर लिया है।
राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सीएम स्कूल आॅफ एक्सीलेंस बालिका बरियातू रांची की टीम ने प्रतियोगिता के पहले सेमिफाइनल मैच में ओडिशा नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम को 3-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मुकाबले में झारखंड की शांति होरो ने शानदार 2 गोल एवं शिवानी खलखो ने एक गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। शांति होरो को प्लेयर्स आॅफ द मैच का अवार्ड दिया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को मिजोरम से होगा।
राज्य बालिका टीम को जीत पर शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि हमारी टीम ने पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है और निश्चित तौर पर कल हमारी टीम राष्ट्रीय चैम्पियन बनेगी। मौके पर राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्यों समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पूरी टीम एवं उनकी कोच करुणा पूर्ति एवं मेनेजर एम्मा बाड़ा को शुभकामनाएं दी है।