Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    इजराइली सेना ने गाजा में 250 स्थानों पर किया हमला, 50 बंधकों की मौत

    तेलअवीव। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में तेज की बमबारी। सेना ने गाजा में 250 जगहों पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया। इसी बीच हमास ने कहा कि इजरायल के हमलों से 50 बंधकों की मौत हो गई।

    इजराइली सैनिकों और टैंकों ने उत्तरी गाजा में कुछ देर तक जमीनी हमला किया। सेना ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय के हवाई हमलों के बाद संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर युद्धक्षेत्र तैयार करने के लिए कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला ऐसे वक्त किया गया जब संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने के कगार पर है जिससे उसे क्षेत्र में राहत प्रयास रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस महीने की शुरूआत में दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के बाद गाजा में भीषण घेराबंदी की गई है जहां भोजन, पानी तथा दवाएं खत्म हो रही हैं। दशकों से चले आ रहे इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में गाजा में मरने वालों की बढ़ती संख्या अभूतपूर्व है।

    अब तक 7,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए : हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष में 7,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, हालांकि इस आंकड़े का स्वतंत्र रूप से सत्यापन नहीं किया जा सका है। यदि इजराइल हमास को खत्म करने के उद्देश्य से जमीनी आक्रमण शुरू करता है, तो इससे भी अधिक जानमाल का नुकसान हो सकता है। गाजा पर 2007 से हमास का शासन है और चार बार इजराइल से इसका युद्ध हो चुका है।

    दक्षिणी शहर खान यूनिस में इजराइली हवाई हमलों में आठ से अधिक घर नष्ट हो गए, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 के युद्ध से तुलना करें तो छह दिन तक चली उस जंग में 2,251 फलस्तीनी मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर आम लोग थे। बुधवार को गाजा में इजराइली हमले में अल-जजीरा चैनल के वरिष्ठ संवाददाता वईल दहदूह की पत्नी, बेटे, बेटी और पोते की मौत हो गई।

    कतर के टीवी चैनल अल-जजीरा ने एक वीडियो प्रसारित किया जिसमें दहदूह अस्पताल में अपने मृत बेटे को देखते नजर आते हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने और अन्य शोकाकुल व्यक्तियों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। इजराइली सेना ने कहा कि उसने केवल हमास के ठिकानों पर हमला किया है। इसने हमास पर घनी आबादी वाले गाजा में नागरिकों के बीच रहकर अभियान चलाने का आरोप लगाया। सेना ने बताया कि रातभर किए गए हमलों के दौरान सैनिकों ने हमास के लड़ाकों, ठिकानों और टैंक विध्वंसक मिसाइल स्थलों पर हमले किए। अभी किसी भी पक्ष ने हताहतों की जानकारी नहीं दी है। सेवानिवृत्त जनरल और इजराइल युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गेंट्ज ने कहा कि अभियान जल्द ही और अधिक ताकत के साथ तेज होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss