asd
Thursday, November 7, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    पलामू जिले के हुसैनाबाद में राजस्व उप निरीक्षक चार हजार रिश्वत लेते एसबी के हत्थे चढ़ा

    मेदिनीगर। पलामू जिले के हुसैनाबाद अंचल क्षेत्र के हल्का नंबर-6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसे हुसैनाबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद राजस्व उप निरीक्षक को मेदिनीनगर कार्यालय लाया गया। यहां से कागजी प्रक्रिया और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद के दरुआ के राजेश तिवारी ने पत्नी अंजू देवी के नाम से रामपुर उर्फ मेहंदीनगर के खाता संख्या 07, प्लॉट संख्या 207 में दो डिसमिल जमीन वर्ष 2020 में खरीदी थी, जिसका नामांतरण कराने के लिए जुलाई में सारे कागजात आॅनलाइन कर दिए थे लेकिन नामांतरण नहीं हुआ था। नामांतरण मुकदमा संख्या-1452 आर 27/2023-24 हुसैनाबाद है।

    राजेश जमीन के नामांतरण के लिए हुसैनाबाद अंचल के हल्का नंबर 6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता से मिले तो उसने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी। कई बार आग्रह करने के बाद भी राजस्व उप निरीक्षक घूस लिए बिना काम करने को तैयार नहीं था। राजेश घूस नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के कार्यालय में की। एसीबी के पुलिस निरीक्षक ने मामले का सत्यापन किया गया तो बात सही पाई गई।

    राजेश के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के प्रतिवेदन के आधार पर कांड दर्ज किया गया और धावादल का गठन कर एवं दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में कार्रवाई की गयी। राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता लातेहार जिले के जालिमखुर्द गांव का निवासी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss