asd
Tuesday, November 5, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के आठ बोगी बेपटरी, बचाव टीम पहुंची, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


    पटना। बिहार से बड़ी खबर आ रही है। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार की रात करीब 9.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस बीच रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चूकी है। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल की क्षति होने की खबर नहीं है। इस बीच स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति है। ग्रामीण बचाव कार्य में लगे हुए हैं। डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 8 कोच बेपटरी हुए हैं। पीडीडीयू-पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हादसा हुआ है।

    इस बीच सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत अन्य कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। वाराणसी से ही दूसरे रूट से ट्रेनों को किउल भेजा जा रहा है। 12149 दानापुर पुणे एक्सप्रेस दानापुर में ही खड़ी है। मौके पर राहत ट्रेन रवाना हो चुकी है। दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी और सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र मौके पर रवाना हो चुके हैं।

    इस बीच दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की गार्ड बोगी के पहले वाली बोगी में सवार आरा के बाबू बाजार निवासी अशोक ने बताया कि वह और उनके साथ आरा के ही सामाजिक कार्यकर्ता मंगलम की मां समेत तीन लोग रात करीब साढ़े आठ बजे विंध्याचल से सवार हुए थे। रात साढ़े नौ बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ ट्रेन लड़खड़ाने लगी। आगे की बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। उनके साथ की महिला को पैर व सिर में मामूली चोट है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मंगलम चारपहिया वाहन लेकर हादसा स्थल पर पहुंचे और अपनी मां समेत साथ रहे आरा के लोगों को गाड़ी से लाया।

    रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
    पटना – 9771449971
    दानापुर – 8905697493
    आरा – 8306182542
    कंट्रोल नंबर – 7759070004

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss