asd
Thursday, October 10, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार के आवास समेत कई ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ रेड, अवैध खनन मामले में बड़ी कार्रवाई



    रांची। साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी की टीम ने आज सुबह दर्जन भर ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। यह ठिकाने राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हैं।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकाने, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने, पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के साहिबगंज वह हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, अवधेश कुमार व रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं।

    ईडी रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड के रहने वाले रोशन नाम के आरोपी के घर पर भी तलाशी अभियान चला रही है। ईडी अभिषेक कुमार पिंटू के रातू रोड स्थित घर पर भी छापेमारी कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ईडी विनोद कुमार नाम के आरोपी के खिलाफ भी सर्च आॅपरेशन चला रही है। सूत्रों के मुताबिक, जिस विनोद कुमार के ठिकाने पर ईडी का सर्च आॅपरेशन चल रहा है, उसके रांची के राजनीतिक गलियारे में काफी मजबूत संबंध हैं।

    ईडी की एक टीम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के यहां भी पहुंची है। अभिषेक प्रसाद के घर के साथ ईडी की टीमें 31 अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। इसके अलावा साहेबगंज के डिप्टी कमिश्नर के आवास पर भी छापेमारी की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss