विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निकट विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है। रेलवे के सूत्रों ने बताया है कि दो ट्रेनों की टक्कर के बाद चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आसपास के शहरों से एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई है। यह हादसा रविवार शाम 6:30 बजे के आसपास हुआ है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत कार्य जारी है। घटनास्थल पर रोशनी की कमी के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। चूंकि बोगियों में यात्रियों की संख्या अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राज्यमंत्री उत्सव सत्यनारायण भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली के पास विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ओवरहेड केबल कट जाने से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान आई पलासा एक्सप्रेस ने ट्रैक पर खड़ी रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से रायगढ़ पैसेंजर की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बोगी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किल हो रही है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे में खेद व्यक्त किया है। उन्होंने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के पास के जिलों से घटनास्थल पर अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारियों को भी पीड़ितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।
फिलहाल मृतकों में एक की पहचान हो सकी है, जिसका नाम गिरिजला लक्ष्मी बताया गया है।
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर:
08912746330, 08912744619
8106053051, 8106053052
8500041670, 8500041671
पूर्वी तट रेलवे: हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन में ईसीओआर के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोट्टावलसा रेलवे सेकंड में अलामंदा और कंटाकपल्ले के बीच ट्रेन दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर..
भुबनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069
वाल्टेयर- 0891- 2885914