Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    शेयर बाजार में कोहराम, पांच दिन में डूबे निवेशकों के 14.60 लाख करोड़, जानें कारण


    नयी दिल्ली। पश्चिम एशिया में तनाव का माहौल रहने से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में भी गिरावट रहने से निवेशकों की पूंजी इस दौरान 14.60 लाख करोड़ रुपये तक कम हो चुकी है।

    बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 522.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 64,049.06 अंक पर आ गया। यह बाजार में गिरावट का लगातार पांचवां सत्र रहा। इन पांच दिन में सेंसेक्स में कुल 2,379.03 अंक यानी 3.58 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।

    इस गिरावट का असर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर भी पड़ा है। पांच सत्रों में इन कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 14,60,288.82 करोड़ रुपये कम होकर 3,09,22,136.31 करोड़ रुपये पर आ गया।

    कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, वैश्विक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि में बैंकिंग, आईटी शेयरों में गिरावट आई। भारतीय शेयरों का उच्च मूल्यांकन एक चिंता का विषय रहा है और मौजूदा वैश्विक उथल-पुथल को देखते हुए निवेशक अपना इक्विटी जोखिम कम कर रहे हैं।
    पांचवें दिन भी गिरावट जारी सेंसेक्स 523 अंक टूटा
    पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। इसके असर में दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत तक गिर गए। सेंसेक्स 522.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 64,049.06 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 659.72 गिरकर 63,912.16 अंक पर भी आ गया था। निफ्टी भी 159.60 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर 19,122.15 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में में इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई , टेक महिंद्रा, टाइटन और एक्सिस बैंक में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और नेस्ले के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

    एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत चढ़कर 88.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपये मूल्य की शुद्ध खरीदारी की थी। दशहरा के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहे थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss