रांची। नामकुम के चाय बागान के समीप रविवार को साफ-सफाई के दौरान कचरे के ढेर में छिपा कर रखा गया बम ब्लास्ट हो गया। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना रविवार की है।
जानकारी के अनुसार, चाय बागान के पास एक बाउंड्री के समीप प्लास्टिक का कचरा था। कचरे की ढेर में युवक ने जैसे ही आग लगाया जोरदार आवाज के साथ उसमें छिपाकर रखा गया बम विस्फोट कर गया, जिसकी चपेट में आने से युवक बुरी तरह से घायल गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी आपराधिक किस्म के व्यक्ति ने कचरे की ढेर में बम छिपाकर रखा था।
पुलिस के अनुसार घायल युवक की शिनाख्त संजय कुमार उर्फ बंटी के रूप में की गई। कचड़ा साफ करने के दौरान विस्फोट हुआ है। विस्फोट के दौरान बगल के एक घर का कांच भी टूट गया है।
संजय कुमार उर्फ बंटी को हाथ में चोट लगी है। उसे अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।