asd
Tuesday, September 10, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    वैष्णो देवी मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए बड़ा अपडेट, ऐसे कपड़े नहीं पहनकर जाएं, नहीं मिलेगी एंट्री

    कटरा। मां वैष्णों मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया। श्राइन बोर्ड ने भक्तों को शालीन वस्त्र पहनकर मां के दरबार में आने की सलाह दी है। मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

    मंदिर प्रशासन ने कहा है कि माता वैष्णो देवी के मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शालीन कपड़े पहनना होगा. महिलाओं को साड़ी पहनने की सलाह दी गई है। छोटे कपड़ों, जैसे निक्कर, बरमूडा, टी-शर्ट, नाइट सूट आदि पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस तरह के कपड़े पहनकर पहुंचने वालों को दर्शन और आरती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. यह ड्रेस कोड कड़ाई से लागू किया जाएगा।

    ड्रेस कोड का नियम तो पुराना है, लेकिन मंदिर प्रशासन अब इसे अनिवार्य कर रहा है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह कदम मंदिर की पवित्रता और मयार्दा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। श्राइन बोर्ड प्रशासन नवरात्रि से अपने पुराने निर्देश पर सख्ती बरतने जा रहा है। जागरूकता के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं और ड्रेस कोड को लेकर अनाउंसमेंट भी हो रही है.

    आज से नवरात्र शुरू हुआ, यह 24 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान कुछ लोग पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं, तो कुछ पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं. पूरे नवरात्र फलाहार करने वाले भक्तों के लिए इस बार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विशेष व्यवस्था की है. सभी यात्रा मार्गों पर भक्तों को लंगर में निशुल्क फलाहार उपलब्ध कराया जाएगा. यह सुविधा तराकोट स्थल, सांझी छत क्षेत्र और भैरव मंदिर परिसर में होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss