नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत के बाद रैपिडएक्स ट्रेन का सौगात देंगे। वे 20 अक्टूर को गजियाबाद में इसका उद्घाटन करेंगे। रैपिडएक्स ट्रेनों की परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है। महिला संचालकों के लिए इतनी तेज रफ्तार पर ट्रेन चलाना बहुत रोमांचक है।
ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट की तरह अटेंडेंट मौजूद रहेगा। यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ यह ट्रेन अटेंडेंट परिचालन के दौरान ट्रेन आॅपरेटर को भी मदद करेगा। ट्रेन खराब होने या अन्य किसी आपात स्थिति में ट्रेन आॅपरेटर के दिशानिदेर्शों के अनुसार ट्रेन अटेंडेंट ट्रेन में लगे निकास उपकरण को आॅपरेट करेगा और स्टेशन साइड डोर को खोलकर यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने में मदद करेगा।
ट्रेन में पहला डिब्बा प्रीमियम कोच होग। इस कोच में आरामदायक रिक्लाइनिंग सीट्स, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, लगेज रैक और मैगजीन होल्डर समेत अन्य कई आधुनिक सुविधाओं मौजूद होंगी। इस कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल लगे एएफसी गेट पर यात्रा कार्ड को दोबारा टैप करना होगा। ऐसा देश में पहली बार है जब किसी सार्वजनिक यात्रा प्रणाली में डबल टैप आॅटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम का प्रयोग किया गया है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग बनाई गई हैं। 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में कुल पांच स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं।