Sunday, January 19, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    लालू यादव के जीवन पर बन रही है फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

    पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जीवन पर बिहार के रहने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा फिल्म बना रहे हैं जबकि इसके फाइनेंसर तेजस्वी यादव हैं। इस फिल्म को 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज करने की योजना है।

    राजद के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार लालू यादव का बायोपिक बनाने पर काम पिछले पांच-छह महीने से जारी है। लालू यादव पर फिल्म बनाने के अधिकार उनके परिवार से ले लिए गये हैं। इस फिल्म का निर्माण प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी करेगी। लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसमें खासी अभिरुचि दिखा रहे हैं और वे ही फाइनेंस कर रहे हैं।

    हालांकि, लालू यादव के बायोपिक का कंटेंट कैसा होगा इसपर बहुत कुछ सामने नहीं आया है लेकिन फिल्म के जरिए उन बातों को लोगों तक पहुंचाया जायेगा जिसे बहुत कम लोग जाते हैं। इसके साथ उनके राजनीति जीवन और यात्रा से लोग रूबरू हो पायेंगे। बायोपिक की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही फिल्म की कास्टिंग शुरू होगी, जिसमें हिन्दी बेल्ट के कलाकारों को जगह दी जायेगी। लालू प्रसाद यादव का रोल निभाने के लिए किसी बड़े फिल्म स्टार से बातचीत भी की जा रही है। कुछ महीनों में फिल्म की शूटिंग करने की तैयारी भी चल रही है।

    जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में ये दिखाया जायेगा कि कैसे लालू प्रसाद यादव गरीबी में पलकर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और फिर बिहार के पिछड़ों को आगे बढ़ाया। फिल्म में चारा घोटाले का भी जिक्र होगा लेकिन उसमें मैसेज ये दिया जायेगा कि लालू यादव को इस मामले में फंसा दिया गया था।

    राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि ये बहुत अच्छी बात है कि लालू यादव पर फिल्म बन रही है। बिहार के साथ देश के सभी वर्ग के लोगों को लालू यादव के बारे में जानने की बहुत दिलचस्प है। लोग ये जानना चाहते है कि लालू यादव ने कैसे सामाजिक न्याय की मूक क्रांति लाये।

    उल्लेखनीय है कि लालू यादव पर कई किताबें भी लिखी गयी हैं। लालू यादव कई रियलिटी शो में भी जा चुके हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss