asd
Friday, December 6, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    रायपुर सराफा एसोसिएशन के चुनाव में चली परिवर्तन की आंधी,  दीया  वाले प्रत्याशियों को मिली जबरदस्त जीत

    रायपुर:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सराफा एसोसिएशन के चुनाव में परिवर्तन की आंधी चली है. दीया छाप वाले प्रत्याशियों को जबरदस्त जीत मिली है.चुनाव में इस बार परिवर्तन का आह्वान करते हुए

    व्यापारी एकता पैनल ने दीया छाप पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था इन सभी ने एकतरफा जीत हासिल की है.

    पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश भंसाली ने रायपुर सराफा के अध्यक्ष हरख मालू को 20 वोटों से हराया. इस दिलचस्प मुकाबले में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह-सचिव पदों पर भंसाली गुट ने जीत हासिल की.

    चुनाव के पहले ही सराफा एसोसिएशन में जोड़-ताेड की राजनीतिक और इस हाईप्रोफाइल मुकाबले के लिए प्रत्याशियों की तैयारी एक महीने पहले ही शुरू हो चुकी थी.  चुनाव परिणाम के बाद अध्यक्ष पद पर सुरेश भंसाली, उपाध्यक्ष सुनील सोनी, हरीश चंद्र डागा, सचिव पद पर दीपचंद कोटडिया, कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार गोलछा, सहसचिव प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया को निर्वाचन पत्र दिया गया.

    मतगणना में अध्यक्ष सुरेश भंसाली को 264, हरख चंद मालू को 244, उपाध्यक्ष पद में इंदरजीत सलूजा को 195 वोट प्रहलाद सोनी को 132, सुनील सोनी को 309, हरीशचंद डागा को 231, सचिव पद उत्तम चंद गोलछा 182, दीपचंद कोटडिया 324, कोषाध्यक्ष अनिल दुग्गड 187, जितेंद्र कुमार गोलछा 320, सहसचिव दीपक जैन कवाड़ 158, दिलीप टाटिया 286,प्रवीण मालू 312, प्रिंस सोनी को 196 मत प्राप्त हुआ.

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी धरम चंद भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि छह दौर में चली गिनती के बाद विजयी प्रत्याशियों की जीत की घोषणा की गई.

     सराफा एसोसिएशन का यह कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा.  निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि  पुजारी पार्क के मानस भवन में हुए  चुनाव में 550 सदस्यों में से कुल 511 सदस्यों ने हिस्सा लिया. 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss