धर्मेंद्र कुमार
जमशेदपुर : सरकारी महकमे में अधिकारियों का तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है. कोई भी शासक अपने हिसाब से अफसरों की तैनाती या तबादला करता रहता है. इस लिहाज से किसी अधिकारी का तबादला या पदस्थापन चौंकाने वाली घटना नहीं होती. लेकिन जमशेदपुर में शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक के रूप में प्रभात कुमार का कार्यभार संभालना आभूषण कारोबारियों के बीच चर्चा का विषय बना है तो इसका ठोस कारण है.
दरअसल जमशेदपुर शहर की पहचान झारखंड के एक प्रमुख ज्वेलरी हब के रूप में है. शहर के बिष्टïुपुर और साकची में झारखंड के नामी गिरामी ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान हैं. ऐसे में राज्य या देश के अन्य हिस्सों की तरह यहां के आभूषण कारोबारी भी अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं.
पिछले करीब पांच महीने से जमशेदपुर के आभूषण कारोबारियों के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा डर या खौफ घर कर गया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित आभूषण कारोबारियों में से एक छगनलाल दयाल जी एंड संस ज्वेलर्स के कर्मचारियों से बत्तीस लाख रुपये की दिनदहाड़े हुई लूट का उद्भेदन पुलिस आज तक नहीं कर सकी है. इसी तरह साकची में भी 10 लाख के सोने की लूट उसी फरवरी 2022 में हुई थी. फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए लूटेरों ने सोना लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसका उद्भेदन भी अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है.
इसीलिए आभूषण कारोबारियों को लगता है कि नए एसएसपी प्रभात कुमार की अगुवाई में पुलिस इन दोनों प्रमुख आपराधिक घटनाओं की तह तक पहुंचकर इनका उद्भेदन करने में कामयाब होगी.
आभूषण कारोबारियों की नए एसएसपी प्रभात कुमार को लेकर जगी इस आस का बड़ा कारण यह है कि प्रभात कुमार जमशेदपुर में सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे शहर से लेकर देहात के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं.
अपराध के तरीकों और अपराधियों के नेटवर्क के बारे में जानकरी एकत्र करने में उनकी पेशेवर कार्यप्रणाली काफी प्रभावी साबित होती रही है.
प्रभात कुमार की छवि सहज तरीके से काम करने वाले, सबकी बातों को सुनने वाले और पूरी निष्ठा एवं तत्परता से काम करने वाले अधिकारी की रही है. इनकी इन्हीं विशेषताओं के कारण आभूषण कारोबारियों के बीच यह उम्मीद जगी है कि देर से ही सही अब बिष्टïुपुर में हुई 32 लाख रुपये की लूट और साकची में हुई 10 लाख रुपये के सोने की लूट का उद्भेदन करने में पुलिस टीम न सिर्फ कामयाब होगी बल्कि आभूषण कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर भी मुकम्मल नजीर पेश करेगी. जिससे भयमुक्त वातावरण आभूषण कारोबारी अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगे.