Wednesday, January 15, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    मध्य प्रदेश के उज्जैन से  आभूषण कारोबारियों का  करोड़ों का सोना लेकर ज्‍वेलर्स का बेटा गायब, पहले भी कर चुका ऐसा काम

    इंदौर:  मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में आभूषण कारोबारियों का करीब 2 करोड़  रुपए का का सोना लेकर एक ज्‍वेलर्स का बेटा फरार हो गया है. पिता ने बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है. लापता युवक पहले भी सर्राफा व्‍यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है.

    जानकारी के अनुसार, लखेरवाड़ी क्षेत्र के सोलंकी मार्केट में द कोठारी ज्वेलर्स के नाम से कुशल कोठारी नामक व्यापारी कई वर्षों से अपना व्यापार संचालित कर रहा हैं. तीन साल पहले कोठारी ने सोनम होल मार्का नाम से इसी मार्केट में व्यापार शुरू किया था. इसकी अधिकृत एजेंसी लगभग एक वर्ष चलाने के पश्चात होल मार्का का काम बंद हो गया था, लेकिन अवैध रूप से इसका संचालन जारी रहा.

     कुशल कोठारी का बेटा रवि कोठारी उर्फ जानू भी साथ में काम संभालता था. जानू साथी व्यापारियों का करीब दो करोड रुपए का 4 किलो सोना  लेकर फरार हो गया.  खबर मिलते ही व्यापारियों ने महाकाल थाने में रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

    बताया जा रहा है कि कुशल कोठारी विजया बैंक में सोना टेस्टिंग का काम करता है.  इसके चलते पहले भी रवि ने लगभग दस लाख के नकली सोने की टेस्टिंग कर बैंक के साथ फ्रॉड किया गया था.  इसके बाद हीरे की हेराफेरी कर व्यापारियों को बेवकूफ बनाया था. मुंबई और इंदौर में भी रवि ने कई लोगों के साथ इसी तरह की वारदात की है.

    पुलिस ने बताया कि रवि कोठारी कुछ वर्षों पहले भी सोना चांदी व्यापारियों से करीब 6 करोड रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण लेकर लापता हो गया था. उसके पिता कुशल कोठारी ने उन व्यापारियों से 50 प्रतिशत में समझौता कर लिया तो रवि वापस लौट आया था.

    लापता रवि के पिता कुशल कोठारी का कहना है कि हम खुद चाहते हैं कि रवि उर्फ जानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.  साथ ही उन्होंने कहा कि उसे चाहे जो सजा दी जाए मुझे कोई दिक्कत नहीं है. रवि के उसकी पत्नी के साथ चल रहे मामले और इन सभी फ्रॉड की वजह से उसके पिता काफी परेशान है।. वे पहले भी बहुत से लोगों को भरपाई दे चुके हैं-

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss