asd
Friday, December 6, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    एक्सपर्ट की राय-खरीदने का सबसे सही समय, सरकार के इस फैसले के बाद टूटा सोना


    नई दिल्ली : सरकार की तरफ से महीने की शुरुआत में एक जुलाई को सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की गई थी. यह फैसला 30 जून से लागू कर दिया गया था. आयात शुल्क बढऩे के बाद सोने के दाम में लगातार तीन दिन तेजी देखी गई. लेकिन चौथे कारोबारी दिन से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. 15 जुलाई (शुक्रवार) को लगातार चौथा कारोबारी दिन है, जब सोने नीचे आया है. 24 कैरेट वाले सोने का ताजा रेट गिरकर 50 हजार के करीब आ गया है. ऐसे में एक्सपर्ट यही सलाह दे रहे है कि सोना खरीदने का यह सबसे सही समय है.
    लगातार गिरावट से गुजर रहा सोना
    कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 179 रुपये गिरकर 50386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. सरकार की तरफ से इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद पीली धातु के रेट में लगातार तीन दिन तक तेजी आई थी. उसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
    चांदी के रेट में भारी गिरावट
    इंडिया बुलियंस एसोसिएशन  की तरफ से शुक्रवार  दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 50386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं एक किलो चांदी के भाव में भारी गिरावट देखी गई और यह गिरकर 54560 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
    इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड 50184 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46154 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 29476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं जिसका रेट 46536 रुपये है. 999 प्योरिटी वाली चांदी 54560 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss