Tuesday, February 11, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    समाजसेवी शंकर प्रसाद वर्मा की शादी की 50 वीं सालगिरह आज,  बधाई देने वालों का लगा तांता

    जमशेदपुर:  झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल निवासी समाजसेवी व स्वर्णकार समाज के प्रमुख स्तंभ शंकर प्रसाद वर्मा की शादी की 50 वीं वर्षगांठ मंगलवार 1 जून को धूमधाम से मनाई जा रही है .

    आज सुबह से ही उनके मित्र,  शुभचिंतक और परिजन उन्हें बधाई देने के लिए चांडिल आवास पर पहुंच रहे हैं. आज शाम में इस अवसर को यादगार बनाने के लिए चांडिल में डैम रोड पर एक पार्टी का भी आयोजन किया गया है. स्वर्णकार समाज समेत सर्व समाज के प्रमुख लोग इसमें आमंत्रित किए गए हैं.

     शंकर बाबू के दोनों पुत्रों राकेश वर्मा और रितेश वर्मा (पप्पू) , पुत्रवधुओं व नाती पोतों  समेत पूरा परिवार जश्न के साथ इस आयोजन को धूमधाम से मनाने में जुटा हुआ है.  नाते रिश्तेदारों समेत शुभचिंतक और करीबी लोगों को कार्यक्रम में शिरकत करने का विशेष न्योता दिया गया है.

    बताते चलें कि शंकर बाबू की शकुंतला देवी के साथ 50 साल पहले शुभ विवाह हुआ था. अपने लंबे वैवाहिक जीवन में इस जोड़ी ने समाज के सामने सेवा भाव,  पारिवारिक सौहार्द और खुशहाली के साथ जीवन व्यतीत करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है .

    शंकर बाबू की शादी की 50वीं सालगिरह के अवसर पर सोनार संसार डॉट इन के कार्यकारी संपादक कपिल देव ठाकुर और प्रबंध संपादक धर्मेंद्र कुमार ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुखमय, शांतिमय और समृद्धमय जीवन कामना करते हुए इन शब्दों में अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं: 

    ये बंधन विश्वास का यूं ही बना रहे,

    जीवन में आपके प्रेम का यूं ही सागर बहता रहे।।

    रब से दुआ है कि खुशियों से जीवन भरा रहे।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss