asd
Thursday, December 5, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    ज्वेलर की हत्या से सहमे रांची के कारोबारियों की नजरें झारखंड  कैबिनेट की होनेवाली बैठक पर क्यों, जानिए कारण


    कपिल देव ठाकुर
    रांची: झारखंड की राजधानी रांची में ज्वेलर राजेश पॉल की मंगलवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर सहमे कारोबारियों की नजर 16 जून को होने वाली झारखंड कैबिनेट की बैठक पर टिक गई है।
    दरअसल इस हत्याकांड से सहमे और आक्रोशित कारोबारियों को सरकार के स्तर से कुछ करने का भरोसा दिया है राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता आम लोगों के बीच सक्रिय रहकर राजनीति करने के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं। यही कारण रहा कि अपने इसी व्यवहार की बदौलत वे रांची में राजेश पॉल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। उन्होंने राजेश पॉल के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना भी जताई थी।
    राजेश पॉल की हत्या से मर्माहत दिख रहे बन्ना एक्शन में भी नजर आए। उन्होंने लोगों से कहा कि आभूषण कारोबारियों समेत हर किसी के जानमाल की रक्षा करना सरकार का दायित्व है। वे राजेश पॉल की हत्या का मामला मुख्यमंत्री के सामने भी उठाएंगे और कारोबारियों को सुरक्षा देने का मुद्दा 16 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में उठाएंगे।
    बन्ना ने इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा से भी बात की और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
    हाल के समय में संभवतः यह पहला मामला है जब राज्य के किसी मंत्री ने आभूषण कारोबारियों को सुरक्षा का इतने विश्वास के साथ भरोसा दिया है। कैबिनेट की मीटिंग में आभूषण कारोबारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठना बड़ी बात है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बैठक में कैबिनेट कोई ठोस पहल करे।
    वैसे तबतक आभूषण कारोबार जगत और समाज को अपनी सुरक्षा के बाबत लगातार सरकार तक दमदार तरीके से आवाज पहुंचानी चाहिए। इस क्रम में आपसी एकजुटता, शांति और सौहार्द के वातावरण बनाए रखने का भी खास ध्यान रखना होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss