Sunday, January 19, 2025
More
    No menu items!

    Latest Posts

    स्वर्णकार जाति की अति कम संख्या रहने पर भी बोकारो जिले में मुखिया बनीं प्रमिला देवी, जानिए कैसे किया चमत्कार

    बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड की पिछरी दक्षिण पंचायत में मुखिया बनकर स्वर्णकार समाज की कर्मठ महिला प्रमिला देवी ने सियासी धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपनी जीत का परचम उस पंचायत में लहराया है जहां करीब 4600 वोटरों में स्वर्णकारों की संख्या महज 120 है. लेकिन अपने मधुर व्यवहार, निष्काम सेवा भाव और जन-जन के जुड़ाव को अपने पति देवी दास के मार्गदर्शन में प्रमिला देवी वोटरों के दिलों पर राज करने में कामयाब रहीं.

    विकास को अपना चुनावी एजेंडा बनाने वाली प्रमिला देवी ने वोटरों से सरल शब्दों ओर सहज अंदाज में संवाद किया और 29 वर्ग किलोमीटर की परिधि में फैली करीब आठ हजार आबादी वाली इस पंचायत में विकास की गंगा बहाने का संकल्प सामने रखा. उनके चुनाव-प्रचार के दौरान उन्होंने सकारात्मक चीजों पर फोकस रखा. वोटरों से सिर्फ इतना कहा कि अभी तक विकास के लिए क्या कुछ हुआ है वह आपके सामने है. प्रमिला का कहना था कि वे सिर्फ इतना भर जानतीं हैं कि शिक्षा के विकास और जनता की सेवा ही उनका सूत्र वाक्य रहेगा. यदि वोटरों का आशीर्वाद मिला और वे मुखिया बनने में सफल रहीं तो तनिक भी देर किए बिना सेवा के संकल्प को मूर्तरूप देने में जुट जाएंगी.

    उनकी अपील का जादू वोटरों के सिर चढक़र बोला. घटवार मतदाओं के प्रभुत्व वाली इस पंचायत में भी इस स्वर्णकार परिवार की महिला की बातों पर लोगों ने भरोसा किया. आदिवासियों की संख्या इस पंचायत में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने भी दिल से प्रमिला का समर्थन किया और वे पंचायत की महिला मुखिया बनने में सफल रहीं.

    उनके पति और चुनावी मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले देवी दास ने कहा कि उनके तीन दशक की सार्वजनिक और सियासी सक्रियता को लोगों ने जांच-परखा और तब जाकर अपने मताधिकार के जरिए विकास की जनआकांक्षा को प्रमिला देवी के हाथों में सौंप दिया.

    देवी दास बताते हैं कि पांच साल के कार्यकाल के दौरान विकास का सारा ब्लूप्रिंट बनकर तैयार है. सेवा, सेवा, सेवा और सिर्फ सेवा के पवित्र भाव से प्रमिला देवी अपनी टीम के साथ विकास, विकास और सिर्फ विकास के मंत्र पर अमल करेंगी. इंतजार कीजिए सेवा और विकास के होने वाले इस आगाज का.

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss