asd
Friday, December 6, 2024
More
    No menu items!

    Latest Posts

    सियासत में स्वर्णकार समाज की भागीदारी बढ़ने की जगी आस, झारखंड में मिला संकेत


    रांची. अपनी जनसंख्या और सक्रियता की तुलना में स्वर्णकार समाज को सियासत में वैसा प्रतिनिधित्व नहीं मिला है जैसा मिलना चाहिए. यह कसक स्वर्णकार समाज से जुड़े हर सदस्य के मन में देखी व समझी जा सकती है.इसीलिए जब  अवसर मिलता है तब स्वर्णकार समाज के लोग अपनी इस पीड़ा को मांग के रूप में मजबूती से रखने में देर नहीं लगाते.
     गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची में भी कुछ ऐसा देखने को मिला. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद (प्रतागढ़ उत्तर प्रदेश) संगम लाल गुप्ता के सामने स्वर्णकार समाज की इस मांग को जोरदार तरीके से रखा गया.
    दो दिनों के झारखंड प्रवास पर पहुंचे संगम लाल गुप्ता ने रांची से लेकर देवघर तक लोगों से मिलकर भाजपा से ओबीसी को और मजबूती से जोड़ने के लिए संभावना तलाशी और लोगों से फीडबैक भी लिया.रांची स्वर्णकार समाज के प्रमुख नेता और भाजपा ओबीसी मोर्चा के रांची महानगर जिलाध्यक्ष गोपाल सोनी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हावाई अड्डे पर पहुंच कर ढोल नगारों के साथ संगल लाल गुप्ता का भव्य स्वागत किया.बाद में गुप्ता के साथ बैठक में गोपाल सोनी ने उनके सामने स्वर्णकार समाज को संगठन में समुचित प्रतिनिधित्व देने की मांग उठायी. स्वर्णकार समाज के कई अन्य नेताओं ने भी उनके समक्ष तथ्यों के साथ यह रेखांकित किया कि आबादी की तुलना में स्वर्णकार समाज के लोगों को न तो संगठन में अपेक्षित प्रतिनिधित्व मिला है और न ही चुनावी राजनीति में. इसलिए अब भाजपा को अपने संगठन के साथ-साथ चुनावी राजनीति में भी मजबूत वोट बैंक वाले स्वर्णकार समाज को उचित मान – सम्मान देने की पहल करनी चाहिए.झारखंड के स्वर्णकार समाज के लोग इलाका वाइज अपनी जनसंख्या का डाटा तैयार कर रहे हैं ताकि किसी भी राजनीतिक दल के सामने आकड़ों के साथ यह तथ्य रखा जा सके कि झारखंड में किन किन  इलाकों में स्वर्णकार समाज की क्या आबादी है और किन-किन विधानसभा क्षेत्र में वे किसी प्रत्याशी की जीत या हार में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. जाहिर तौर पर आने वाले दिनों में झारखंड की सियासत में स्वर्णकार समाज अपनी वाजिब भागीदारी हासिल करने के लिए पूरा दमखम दिखायेगा और कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगा.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Latest Posts

    Don't Miss