पटना. इनफोरमा मार्केट की ओर बिहार की सरजमीं पर पहली बार एक ऐसी ज्वेलरी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है जिससे बिहार समेत उत्तर प्रदेश,नेपाल और झारखंड छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों के आभूषण कारोबार को नया फलक मिलेगा. पटना के ज्ञान भवन में 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. पाटलीपुत्र सर्राफा संग के सौजन्य से आयोजित इस प्रर्दशनी का उद्घाटन ज्ञान भवन पटना में 24 अप्रैल को दिन 11 बजे होगा.
आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. बिहार के उद्योगमंत्री और सैयद शहनवाज हुसैन भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
इस प्रदर्शनी को ज्वेलरी कंसेप्ट नाम दिया गया है. अशोक वर्मा ने बताया कि ज्वेलरी कनेक्ट के जरीए आभूषण कारोबारियों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिल रहा है. इसमें देश की प्रमुख आभूषण निर्माता कंपनियां शामिल हो रहीं है साथ बिहार समेत अन्य स्थानों के बीच आभूषण प्रतिष्ठान अपना स्टॉल लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ज्वेलरी कनेक्ट के जरीए आभूषण के क्षेत्र में तकनीक के नवीनतम इस्तेमाल के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही विभिन्न आकर्षक डिजाइनों में गुणवत्तायुक्त आभूषण उपलब्ध होंगे.